उत्तरकाशी-2300 सौ अतिथि शिक्षकों की नई भर्ती का कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने किया विरोध, प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, November 18, 2022

उत्तरकाशी-2300 सौ अतिथि शिक्षकों की नई भर्ती का कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने किया विरोध, प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

उत्तरकाशी-2300 सौ अतिथि शिक्षकों की नई भर्ती का कार्यरत अतिथि  शिक्षकों ने किया  विरोध, प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन की दी चेतावनी




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद  में माध्यमिक  विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने  2300 सौ नई अतिथि शिक्षकों की भर्ती का विरोध किया। और सभी कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने एक ज्ञापन मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षा मंत्री को भेजा। दरअसल अतिथि शिक्षकों का कहना है कि सरकार  2300 नई  अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। साथ ही 4 जुलाई 2021 में हुई कैबिनेट  बैठक में हमारे पदों को रिक्त माना गया है। जबकि हम लोग 2015 से विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन सरकार के द्वारा हमारे पदों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है। और 8 साल बाद भी हमारे पदों को सुरक्षित नहीं किया गया है। यदि नई भर्ती में अतिथि शिक्षक आते है तो हम लोगों को घर बैठना पड़ेगा। इसलिए हम लोग नई अतिथि शिक्षकों की भर्ती  का विरोध करते हैं। साथ ही  हम सरकार से मांग करते हैं कि  शीघ्र  नई भर्ती को निरस्त किया जाए और हमारे लिए कोई ठोस नीति बनाई जाए। यदि सरकार शीघ्र हमारे लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाती है तो  हम सभी कार्यरतअतिथि शिक्षक  राज्यव्यापी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।



इस अवसर पर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय मोहन नौटियाल, विपिन सिंह चौहान, प्रवीन भट्ट, अनिल कुमार बेसारी, डॉ विजयलक्ष्मी नौटियाल, उतीश नौटियाल, रविंद्र मिश्रा, विनोद डालमिया, रामलाल भट्ट,प्राची गुसांईं आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment