उत्तरकाशी-10.92 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, दोनों युवक तिलोथ क्षेत्र के निवासी
उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)जनपद में पुलिस का नशे के खिलाफ लगातार छापेमारी का अभियान जारी है। इसी के चलते पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों के पास से 10.92 ग्राम स्मैक बरामद कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार और एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए टीम भेजी गई। जिसमें चेकिंग के दौरान पुलिस ने इंद्रावती पुल के आगे तिलोथ पावर हाउस मार्ग के पास अमित भट्ट एवं राजेश थपलियाल नाम के दो युवकों के पास से 10.92 ग्राम स्मैक बरामद कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। वही बरामद की गई स्मैक की कीमत ₹110000(एक लाख दस हजार रुपए) है
वहीं गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ थाना कोतवाली में NDPS एक्ट की धारा 8 / 21 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि उनके द्वारा यह स्मैक देहरादून निवासी गोविंद सिंह बिष्ट से खरीदी गई है जिसको ये थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचते थे और खुद भी इसका उपयोग करते थे। वहीं गोविंद सिंह बिष्ट कि अब की आपराधिक हिस्ट्री पुलिस के द्वारा खंगाली जा रही है। वही दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
Forget American roulette and stick to European roulette for extra favorable odds. 카지노 사이트 Our consultants win on a extra frequent foundation taking part in} the European variant thanks to its house edge of 2.7%, versus the American variant’s 5.26% house edge. With this course of you'll be able to|you probably can} relaxation assured that every beneficial on-line roulette on line casino on our listing is authorized, secure and secure. Truth be told, you’ll lose cash in lengthy run|the lengthy term} betting on black or red. You’re going to win either guess slightly more than 47% of the time, and you want 50% to break even. It is feasible to speak to your on line casino management and get the option to play at greater tables, even if they don’t make them out there to the general public}.
ReplyDelete