उत्तरकाशी- मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा मंदिर परिसर में चोरी,चोर ने दानपात्र पर किया हाथ साफ - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, November 24, 2022

उत्तरकाशी- मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा मंदिर परिसर में चोरी,चोर ने दानपात्र पर किया हाथ साफ

उत्तरकाशी- मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा  मंदिर परिसर में चोरी,चोर ने दानपात्र पर किया हाथ साफ




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा (मुखीमठ) में स्थित सोमेश्वर देवता  मंदिर में चोर ने दानपात्र से लगभग ₹5100 की नकदी की चुराकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया बताते चलें कि बीते रोज मनदीप उर्फ आकाश पुत्र जयपाल सिंह राणा ग्राम सुखी ने  मां गंगा  मंदिर के  समीप सोमेश्वर देवता के  मंदिर से 5100 रुपए की नगदी चुराकर दानपात्र पर हाथ साफ किया ग्रामीणों का कहना है कि पास में ही माँ गंगा मंदिर है। चोर की मंशा मां गंगा के मंदिर में भी चोरी करने की थी। वहीं थाना हर्षिल  से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चोरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उक्त व्यक्ति से 5100 सो रुपए की नगदी बरामद कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment