उत्तरकाशी-पुलिस ने 1 किलो 16ग्राम अवैध चरस के साथ एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, पिछले दो माह में चरस और स्मेक के मामलों में 23 लोगों की हुई गिरफ्तारी
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)मुख्यमंत्री के देवभूमि ड्रग्स फ्री अभियान के तहत उत्तरकाशी जनपद में पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है।इसी के चलते उत्तरकाशी मनेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान मांङो तेखला पुल से सुनील लाल निवासी नौगांव संगमचट्टी क्षेत्र के पास से 1 किलो 16 ग्राम अवैध चरस बरामद कर उक्त चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उक्त ब्यक्ति के खिलाफ थाना मनेरी में NDPS Act की धारा 8/21 में मुकदमा दर्ज किया गया आज गिरफ्तार किए गए ब्यक्ति को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। वही पकड़ी गई चरस की कीमत ₹100000 बताई जा रही है
पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी का कहना है कि पुलिस ने चरस के मामले में पिछले दो माह 9 अभियोग दर्ज किए है और लगभग 11 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की है और चरस में 12 लोगों की गिरफ्तारी की है साथ ही स्मेक में भी 9 मुकदमे दर्ज किए गए 103.17 ग्राम स्मेक बरामद की है तथा 11 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी का कहना है कि नशे के खिलाफ हमारा अभियान आगे भी जारी रहेगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-:उ0नि0 अशोक कुमार- प्रभारी SOG उत्तरकाशी
2-:उ0नि0 प्रकाश राणा- चौकी प्रभारी बाजार, उत्तरकाशी
3-:का0 रणजीत- कोतवाली उत्तरकाशी
4-:का0 चंद्रमोहन- कोतवाली उत्तरकाशी
5-:का0 सुनील राणा- SOG
6-:का0 ओसाफ खान- SOG
7-:का0 कशीष भट्ट- SOG
8-:का0 राजाराम गोदियाल- SOG
9-:का0 नीरज रावत- SOG
No comments:
Post a Comment