उत्तरकाशी-राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता नैनीताल में जीआईसी पुजारगांव धनारी के अमन सेमवाल ने राज्यस्तर पर किया प्रथम स्थान प्राप्त - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, November 27, 2022

उत्तरकाशी-राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता नैनीताल में जीआईसी पुजारगांव धनारी के अमन सेमवाल ने राज्यस्तर पर किया प्रथम स्थान प्राप्त


उत्तरकाशी-राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता नैनीताल में जीआईसी पुजारगांव धनारी के अमन सेमवाल ने राज्यस्तर पर किया प्रथम स्थान  प्राप्त




उत्तरकाशी।।एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण महोत्सव हल्द्वानी (नैनीताल) में राज्य विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग पर्यावरण अनुकूल सामग्री में राजकीय इंटर कालेज पुजारगांव पट्टी धनारी उत्तरकाशी के आठवीं कक्षा के बाल वैज्ञानिक अमन सेमवाल ने राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया । अमन का माडल विभिन्न प्रकार की ऊर्जाओं का एक संग्रह था।जोकि सोलर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, पिरूल पावर प्लांट में पिरूल से कोयला व विद्युत उत्पादन में सहायक है तथा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था। 



बताते चलें कि सुदूरवर्ती गांव के बाल वैज्ञानिक अमन के पिता काश्तकार  हैं। भविष्य में अमन ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों पर शोध करने का मन बना रहा है। वही अमन सेमवाल का कहना है कि पहली बार राज्य स्तर पर मुझे प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है मेरे प्रोजेक्ट को बनाने के  पीछे मेरे अध्यापकों का बड़ा सहयोग रहा है।अमन सेमवाल को जिला शिक्षा अधिकारी, सहित जनपद के विभिन्न विज्ञान शिक्षकों ने बधाई देकर भविष्य के लिए शुभकामनाऐं प्रदान की। गांव पहुंचने पर अमन का जोरदार  स्वागत हुआ।

No comments:

Post a Comment