उत्तरकाशी- राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर "राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका" थीम पर गोष्टी में उपस्थित पत्रकारों ने रखे अपने विचार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, November 16, 2022

उत्तरकाशी- राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर "राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका" थीम पर गोष्टी में उपस्थित पत्रकारों ने रखे अपने विचार

उत्तरकाशी- राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर "राष्ट्र निर्माण में  मीडिया की भूमिका" थीम पर गोष्टी में उपस्थित पत्रकारों ने रखे अपने विचार



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना विभाग उत्तरकाशी के तत्वावधान में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी एवं यमुनोत्री प्रेस क्लब बड़कोट में प्रेस गोष्ठी का आयोजन किया। भारतीय प्रेस परिषद दिल्ली द्वारा सुझाई गई थीम *"the media's Role in nation building"* (राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका) पर परिचर्चा हुई। जिसमें प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विचार रखें। राष्ट्रीय प्रेस दिवस  के अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ गौरव कुमार ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी। तथा मीडिया प्रतिनिधियों को डायरी व पेन देकर सम्मानित किया। अति.जिला सूचना अधिकारी सुरेश बरसियाटा ने जिला सभागार में आयोजित प्रेस गोष्टी का संचालन किया। तथा उपस्थित सभी प्रेस प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रेस क्लब बड़कोट में भी आयोजित कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर यमुनोत्री प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।



इस अवसर पर  प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल ने मीडिया को समाज का दर्पण बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका रही है। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन हो या उत्तराखंड राज्य निर्माण मीडिया का अहम किरदार रहा है। स्वतंत्र पत्रकार लोकेंद्र बिष्ट ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका रही है। पत्रकारिता सरकार और जनता के बीच एक सेतु का काम करती है। वर्तमान परिदृश्य में जितनी भी घटनाएं घट रही है उन घटनाओं को जनता औऱ शासन-प्रशासन तक मीडिया ही पहुंचाने का काम करती है।   गोष्टी की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं सम्पादक गढ़ रैबार सुरेंद्र दत्त भट्ट ने पीत पत्रकारिता के बारे में अपने विचार रखें। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सभी पत्रकारों ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर "मीडिया की राष्ट्र निर्माण में भूमिका" पर अपने-अपने विचार रखें





इस अवसर पर  प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, वरिष्ठ पत्रकार डॉ रामचंद्र उनियाल,कुंवर साब सिंह कलूड़ा, ,राजेन्द्र भट्ट,सुरेंद्र नौटियाल,दिग्बीर बिष्ट,बलबीर परमार,राजेश रतूड़ी,हेमकान्त नौटियाल,चंद्रप्रकाश बहुगुणा, सुभाष बडोनी,राजीव नौटियाल, शंकर गुसाईं, प्रकाश रांगड़,विनीत कंसवाल, डॉ बिजेंद्र पोखरियाल,मोहन राणा,केदार कैंतुरा सहित प्रभात शुक्ला,चंद्र शेखर नौटियाल,दिलीप कुमार, शम्भू प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment