उत्तरकाशी-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तरप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पन्त की स्थापित मूर्ति की सुध लेने वाला कोई नहीं, मूर्ति बनी जिला प्रशासन की उपेक्षा का शिकार चारों तरफ फैली है गंदगी।
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जनपद मुख्यालय नगर पालिका क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के परिसर से महज 100 मीटर दूरी पर तिलोथ निर्माणाधीन पुल के पास स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानीऔर उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, गोविंद बल्लभ पंत की स्थापित मूर्ति के चारों और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जहां पर मूर्ति स्थापित है यह स्थान पहले गोविंद बल्लभ पंत पार्क के नाम से प्रसिद्ध था। लेकिन 2012 और 13 की भीषण आपदा में पार्क क्षतिग्रस्त हो गया था। और अब यहां पर मात्र गोविंद बल्लभ पंत जी की मूर्ति ही शेष रह गई है। लेकिन आलम यह है कि मूर्ति के चारों ओर कबाड़ खाना बना हुआ है और खाली शराब की बोतलें पड़ी है। मूर्ति के आसपास लोगों में मूत्रालय बना रखा है। वही लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन पुल का कार्य कर रही है निर्माण दाई संस्था ने यहां पर काफी गंदगी फैला रखी है।
बताते चलें कि इस स्थल पर जिला प्रशासन की शायद आज तक नजर नहीं गई। जिला प्रशासन को पता ही नहीं है कि यहां पर गोविंद बल्लभ पंत जी की मूर्ति लगी हुई है इतने बड़े राजनेता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोविंद बल्लभ पंत जी की मूर्ति की उपेक्षा होती नजर आ रही है जहां पर मूर्ति स्थापित है वहां पर जिला प्रशासन को साफ सफाई की व्यवस्था रखनी चाहिए थी। लेकिन जो नजर नहीं आ रही है। और स्थापित मूर्ति के चारों ओर गंदगी फैली है ।
No comments:
Post a Comment