उत्तरकाशी-धोखाधडी हुई धनराशि वापस मिलने पर पीडित ने पत्र लिखकर पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी का किया धन्यवाद
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद के चिन्यालीसौड प्रखंड निवासी महेश चमोली को आंगनबाडी केन्द्र के नाम से उनके मोबाईल पर एक अज्ञात नम्बर से कॉल आया था जिसमें कॉलर द्वारा ईनाम का लालच देकर उनके खाते से 47,000/- रु0 की धनराशि की धोखाधडी कर निकाल दी गई महेश चमोली द्वारा तुरन्त इसकी सूचना थाना धरासू पर आकर दी गई।धरासू पुलिस द्वारा तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर डायल कर शिकायत दर्ज करवाई गई, साईबर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की धनराशि वापस कराये जाने के उपरान्त उनके खाते में धनराशि वापस आने पर उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी को पत्र लिखकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पुलिस द्वारा अपील कृपया यदि किसी भी आमजन के साथ कभी भी कोई वितीय धोखाधड़ी होती है तो उसकी शिकायत तुरन्त साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर दर्ज करवाएं, साइबर पुलिस टीम द्वारा आपकी शिकायत दर्ज कर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment