Uttarkashi-जनपद के तुलयाडा गांव मे मिला पाकिस्तान का झण्डा,सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, December 31, 2022

Uttarkashi-जनपद के तुलयाडा गांव मे मिला पाकिस्तान का झण्डा,सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप


Uttarkashi-जनपद के तुलयाडा गांव मे मिला पाकिस्तान का झण्डा,सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप



उत्तरकाशी बिग ब्रेकिंग।।(ब्यूरो) उत्तरकाशी।।चिन्यालीसौड़ प्रखंड के तुलियाडा गाँव के झड़ियों के पास ग्रामीणो को मिला पाकिस्तान का झण्डा और कुछ गुब्बारे।। खुफिया और सुरक्षा एजंसियों में मचा हड़कंप।। पाकिस्तान के झंडे में लाहौर एसोसिएशन भी लिखा हुआ पाया गया।। उत्तरकाशी जनपद का यह क्षेत्र चीन सीमा से लगा हुआ है।। फिलहाल पुलिस इस मामले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं,पुलिस अधीक्षक का कहना ये मामला सुरक्षा से जुड़ा हुआ।केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां इस पर जांच कर रही है।




No comments:

Post a Comment