उतरकाशी- प्रदेश महामंत्री की अध्यक्षता में भाजपा की नवनियुक्त कार्यकारणी का स्वागत समारोह हुआ सम्पन्न
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद मुख्यालय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी की नवीन कार्यकारिणी का स्वागत समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी भी मौजूद रहे। वही इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि अभी एक माह तक पार्टी शक्ति केंद्र और बूथों के विस्तार का कार्यक्रम चलाएगी साथ ही 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस को पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी इसी को लेकर सभी नवीन कार्यकर्ताओं को आज उनके दायित्व और कार्य के बारे में बताया गया साथ ही पार्टी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई है।इसके साथ प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नवीन दायित्वों की बधाई व शुभकामनाएं दी
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने कहा कि अब निकाय चुनाव काफी नजदीक है।इसलिए भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए है। प्रत्येक बूथ को किस प्रकार से मजबूत करना है इसके लिए चर्चा वार्ता हुई है। साथ ही 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात का भी कार्यक्रम है इसको लेकर भी चर्चा वार्ता हुई है। इसके साथ ही जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं सभी
No comments:
Post a Comment