उत्तरकाशी-स्कूल में जब अचानक आया घायल जंगली जानवर घुरल, स्कूल में घुरल को देखने के लिए लोगों भीड़ लग गई
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद के मुखेम रेंज के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आज सुबह अचानक घायल जंगली जानवर घुरल आ गया, इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्कूल कर्मचारियों ने घुरल को क्लास रूम में बंद कर दिया। और इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी वन विभाग के कर्मचारी पिंजरा लेकर मौके पर पहुंचे और घायल घुरल को काबू कर पिंजरे में बन्द कर इलाज के लिए अस्पताल ले गए वहीं वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इसके बाद घायल घुरल को जंगल में छोड़ा जाएगा आजकल अत्यधिक ठंड होने के कारण वन्य जीव आबादी वाले क्षेत्रों में की और रुख कर रहे हैं। वन रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि पानी की तलाश में या फिर आजकल प्रजनन काल के कारण जंगली जानवर आबादी की ओर रुख करते हैं फिलहाल घायल घुरल को पशु अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है ठीक होने पर घुरल को जंगल में छोड़ा जाएगा।
No comments:
Post a Comment