उत्तरकाशी-अस्सी गंगा घाटी में सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर क्षेत्रों के लोगों का विशाल झुलुस प्रदर्शन,पीएमजीएसवाई विभाग में की तालाबंदी
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जनपद के भटवाड़ी प्रखंड के अंतर्गत अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र में बदहाल सड़कों की स्थिति को लेकर सैकड़ों की संख्या में असी गंगा घाटी संघर्ष समिति और क्षेत्र के लोग पीएमजीएसवाई विभाग में ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे और जमकर विभाग में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की साथ ही अधिशासी अभियंता कक्ष में तालाबंदी कर पीएमजीएसवाई विभाग के आंगन में क्षेत्र की महिलाएं और ग्रामीण धरने पर बैठ गए। पीएमजीएसवाई विभाग में तालाबंदी और धरना प्रदर्शन करने के बाद असी गंगा घाटी क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे और वहां पर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की वहीं क्षेत्र के लोगों ने निर्णय लिया है कि कल शनिवार से क्षेत्र के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में कार्मिक अनशन पर बैठ जाएंगे क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जनपद में 2012 और 13 में आई भीषण आपदा के बाद अब तक अस्सी गंगा घाटी की सड़कों की स्थिति दुरस्त नहीं हो पाई है। इसके लिए कई बार शासन प्रशासन को लिखित और मौखिक ज्ञापन भी दे चुके हैं और धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। असी गंगा घाटी की सड़कों पर विभाग ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं फिर भी सड़कों की स्थिति क्षेत्र में बहुत ही खराब है जिस कारण मजबूरन आज हमें धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है इतना ही नहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है यदि शासन प्रशासन से हमें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलता है तो हम लोग कल से जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
बताते चलें की उत्तरकाशी जनपद में 2012 और 13 भीषण जल प्रलय आई थी। जिसमें अस्सी गंगा घाटी की मुख्य सड़क गंगोरी डोडी ताल मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद इस मोटरमार्ग के मरम्मत के कार्य का जिम्मा पीएमजीएसवाई विभाग को दिया गया लेकिन संबंधित विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण तथा सड़क पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी मोटरमार्ग की स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है और लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क की स्थिति तब ज्यादा खराब हो जाती है जब बरसात का सीजन आता है उस समय असी गंगा घाटी की सड़कों पर सफर करना खतरे से खाली हो जाता है।
क्षेत्र के लोगों की मांग है कि गंगोरी-डोडिवाल मोटरमार्ग ,गंगोरी नाल्ड मोटर मार्ग, गंगोरी -उतरो मोटर मार्ग का डामरीकरण ,, गंगोरी नाल्ड एवं गंगोरी डोडिताल मोटर मार्ग को R.T.O.पास किया जाय,संगमचट्टी सेकू मोटर मार्ग को वन विभाग से लोक निर्माण विभाग को स्तांतरण जब तक शासन प्रशासन से उक्त मांगों पर हमे लिखित रूप में कोई ठोस जवाब हम लोगों को नहीं मिल जाता है हम लोगों का धरना प्रदर्शन में भी जारी रहेगा
No comments:
Post a Comment