Breaking news-भालू के हमले से महिला गम्भीर घायल, महिला को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, January 1, 2023

Breaking news-भालू के हमले से महिला गम्भीर घायल, महिला को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Breaking news-भालू के हमले से  महिला गम्भीर घायल, महिला को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जनपद के डुंडा ब्लॉक् के वल्या गांव में आज शाम करीब 3 बजे  भालू ने एक महिला पर  हमला कर महिला को गम्भीर रूप से  घायल कर दिया। बताते चलें कि वल्या गाँव मे  गुजलेश्वरी पत्नी रामनारायण भट्ट   खेतों में काम करने गई थी कि अचानक भालू ने महिला पर हमला कर दिया और महिला को बुरी तरीके से घायल कर दिया जिससे महिला के पैर और पीठ  में गंभीर चोटें आई है वही जब ग्रामीणों ने शोर मचाया तो भालू वहां से भाग निकला ग्रामीण ने महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मखाल लाया जहां पर डॉक्टर ने महिला को हायर सेंटर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।जहां पर घायल महिला एमरजेंसी  में भर्ती किया गया परिजनों का कहना है कि अभी तक वन विभाग के कर्मचारी यहां पर नहीं आए नहीं आये और नहीं ही वन विभाग की ओर से  प्राथमिक मदद मिली है।



No comments:

Post a Comment