उत्तरकाशी- इनकम टैक्स अधिकारी पहुंचें उत्तरकाशी, अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से की मुलाकात, छात्रों को ""अग्नि की उड़ान""पुस्तक की वितरित
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जिला मुख्यालय में आयकर विभाग की तीन सदस्यीय टीम पहुंची और सबसे पहले समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अंबेडकर छात्रावास में अध्ययनरत छात्रों से मुलाकात की इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने गुलदस्ता और सॉल भेंट कर आयकर विभाग के अधिकारियों का स्वागत किया वही उत्तरप्रदेश वेस्ट और उत्तराखंड के आयकर विभाग के कमिश्नर आर.के. गुप्ता ने अंबेडकर छात्रावास में अध्ययनरत 45 छात्रों को भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित पुस्तक "अग्नि की उड़ान" को वितरित किया और साथ ही अन्य अध्ययनरत सामग्री छात्रों को दी और छात्रों से पूछा कि वे भविष्य में क्या बनना चाहते हैं तो इस अवसर पर अधिकांश छात्रों ने शिक्षण और देश सेवा में जाने को अपनी प्राथमिकता बताई आयकर कमिश्नर ने कहा कि आयकर विभाग का एक ट्रैक क्लब है और 14 जनवरी को हमारा ट्रैकिंग दल दयारा बुग्याल में ट्रैकिंग पर जाएगा उस उस समय हम पुनः इस छात्रावास में आएंगे और ऑनलाइन कोचिंग क्लास की व्यवस्था छात्रों के लिए यहां पर की जाएगी ताकि इनका पठन-पाठन और अच्छा हो सके
आयकर कमिश्नर ने जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग की प्रशंसा की समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन इन छात्रों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। वही उत्तरकाशी आने का मकसद है कि (टीडीएस) टैक्स की चोरी ना हो टैक्स की मात्रा पूरी तरीके से सरकार के पास पहुंचे ताकि सरकार का राजस्व अच्छा हो साथ ही हम लोगों ने अपने स्वयं के संसाधनों से छात्रों की मदद की है इस अवसर पर इनकम टैक्स अधिकारी संजय कांबले, प्रेमचंद्र जदली, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, गोपाल राणा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment