uttarkashi-गंगोत्री धाम सहित झाला, सुखी,हर्षिल में देर रात हुआ हिमपात
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जनपद के विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम सहित उपला टकनोर के झाला, सुखी, मुखवा,हर्षिल आदि क्षेत्रों में देर रात जमकर बर्फबारी हुई है। वही क्षेत्र के लोगों लोगों का कहना है कि पिछले दो-तीन माह से बारिश और बर्फबारी ना होने से काश्तकार काफी परेशान थे और इस बार पर्यटक भी बहुत कम मात्रा में यहां पर आए हैं बर्फबारी होने से क्षेत्र के लोगों के चेहरे खिल उठे और यह बर्फबारी फसलों के लिए भी काफी लाभदायक मानी जा रही है।साथ ही बर्फबारी होने से गंगोत्री धाम का नजारा अद्भुत और अलौकिक लग रहा है। हालांकि आजकल गंगोत्री धाम में कपाट बंद होने के कारण वहां पर कुछ साधु-संत सहित इक्के दुके लोग ही रहते हैं। बर्फबारी होने से गंगोत्री धाम का नजारा खूबसूरत लग रहा है। गंगोत्री धाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने से निचले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
No comments:
Post a Comment