उत्तरकाशी-जनपद के मोरी प्रकरण पर बोले अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, अनर्गल बयानबाजी करने वालों की तत्काल होनी चाहिए थी गिरफ्तारी
उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)जनपद के मोरी तहसील के अंतर्गत दलित युवक के साथ मार पिटाई के मामले पर उत्तराखंड अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने मोरी क्षेत्र का भ्रमण किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की साथ ही वहां पर मौजूदा हालातों का जायजा लिया। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मोरी क्षेत्र में अब स्थिति सामान्य है। कुछ बाहरी लोग मोरी में आकर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। कानून अपना कार्य कर रहा है। चाहे कोई कितना भी बड़ा दबंग और पावर वाला क्यों न हो उसके प्रति सख्त कार्रवाई की जाएगी और निर्दोष के प्रति कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा मेरी जानकारी में आया है। कि आजकल भीम आर्मी के कुछ लोगों ने मोरी क्षेत्र में माहौल खराब करने के लिए अधिकारियों के समक्ष अनर्गल बयान बाजी की है। होना तो ये चाहिए था कि तत्काल उस युवक की उसी समय अरेस्टिंग होनी चाहिए थी। लेकिन अब उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो गई है पुलिस विवेचना कर अपना कार्य कर रही है।
उत्तराखंड में हमारे मंदिर आस्था का प्रतीक है और यदि कोई उनके बारे में उल्टा अनर्गल बयान बाजी करता है तो वह काफी निंदनीय है। मंदिर में जाना पूजा करना कोई अपराध नहीं है। और यदि युवक द्वारा कोई गलती हुई है। तो उसके लिए पुलिस व्यवस्था है 100 नंबर डायल कर तत्काल लोगों को पुलिस को जानकारी देनी चाहिए थी। हम अगर स्वयं मार पिटाई कर न्याय करने लगे तो यह न्याय संगत नहीं है। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मोरी में चाहे भीम आर्मी हो या करणी सेना के लोग हैं। इनके द्वारा क्षेत्र में माहौल नहीं बिगाड़ना चाहिए यहां पर कानून व्यवस्था है जो अपना काम पूरी निष्ठा से कर रहा है।
No comments:
Post a Comment