उत्तरकाशी- पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल का बड़ा बयान बड़ी जल विधुत परियोजनाओं को उत्तराखंड की धरती पर नहीं बनना चाहिए
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद मुख्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांग शिविर में पहुंचे हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जोशीमठ में हो रहे भूधासव पर बड़ा बयान दिया है। निशंक ने कहा है कि मैं पूर्व से ही जब मुख्यमंत्री था उस समय से ही उत्तराखंड में बन रही बड़ी जल विद्युत परियोजना का पक्षधर नहीं था कि उत्तराखंड की धरती पर बड़ी जल विधुत परियोजना बने। जल विद्युत परियोजना तो बन जाती है। लेकिन जल विद्युत परियोजनाओं के कारण गांव के गांव उजड़ जाते है इससे विकास का कोई अर्थ नहीं रह जाता है आज जोशीमठ में जल विद्युत परियोजनाओं के कारण जो भूधासव से त्रासदी हो रही है। वह हम सबके लिए चिंता का विषय है। जोशीमठ मेरी कर्मभूमि रही है आज जोशीमठ में जो त्रासदी हो रही है हजारों की संख्या में लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन कर रहे हैं। वहां काफी पीड़ादायक है उत्तराखंड हिमालय राज्य काफी संवेदनशील है।इसके साथ छेड़छाड़ करना घातक साबित होगा हरिद्वार सांसद निशंक ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से बड़ी जल विद्युत परियोजना का पक्षधर नहीं रहा हूं यहां पर बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं नहीं बनी चाहिए। इस बारे में राज्य और केंद्र सरकार को सोचना चाहिए।
No comments:
Post a Comment