उत्तरकाशी-अधोघोषित बिजली कटौती से आम जनता परेशान, विधुत उत्पादन करने वाले जनपद में बिजली कटौती से जिम्मेदार अधिकारियों पर उठ रहे सवाल
उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)जनपद के गंगा घाटीमें पिछले डेढ़ माह से हो रही अधोघोषित बिजली कटौती से आम जनता परेशान बिजली कटौती का समय सुबह और शाम जब आम लोगों को बिजली की अति आवश्यकता होती है। दैनिक दिनचर्या के कार्यों को करने के लिए सुबह और शाम विद्युत आपूर्ति का होना अति आवश्यक होता है लेकिन बिजली कटौती होने से लोग अपने दैनिक कार्यों को नहीं कर पा रहे है।साथ ही पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी बिजली कटौती से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब परीक्षाएं अति निकट है ऐसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे है। स्कूली बच्चों के लिए का सुबह और शाम का समय अध्ययनरत का होता है लेकिन बिजली न होने के कारण छात्र छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस बारे में जब यूपीसीएल के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा जाता है तो जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए नजर आते हैं। और कहते हैं कि हमको क्यों परेशान कर रहे हो इस बारे में हमको नहीं जल विद्युत निगम को पूछो जल विद्युत निगम के पावर जनरेशन के अधिकारियों से दूरभाष पर जानकारी लेने की कोशिश करते हैं जल विद्युत निगम के जिम्मेदार अधिकारी दूरभाष उठाना उचित नहीं समझते हैं।
वही यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता के अनुसार जल विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर में खराबी के आने के कारण पिछले डेढ़ माह से बिजली की अधोघोषित कटौती हो रही है अधिशासी अभियंता का कहना है कि जल विधुत निगम में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है जो शीघ्र पूरा होगा अब सवाल खड़ा होता है कि जो जनपद पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन कर रहा है वहां पर बिजली की अधो घोषित कटौती करना क्या सही है ?और ट्रांसफार्मर खराब है तो डेढ़ माह में ट्रांसफार्मर का ठीक ना होना अपने में विद्युत आपूर्ति और जल विधुत निगम के पावर जनरेसन विभाग पर सवाल खड़ा करता है।
No comments:
Post a Comment