Uttarkashi-AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) की सूची मे उत्तरकाशी की उपेक्षा पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जताई बड़ी नाराजगी,कहा उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, February 22, 2023

Uttarkashi-AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) की सूची मे उत्तरकाशी की उपेक्षा पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जताई बड़ी नाराजगी,कहा उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण

Uttarkashi-AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) की सूची मे उत्तरकाशी की उपेक्षा पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जताई बड़ी नाराजगी,कहा उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक एवं उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजयपाल सजवाण ने भी AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) की जारी सूची पर बड़ी नाराजगी जताई है।सजवाण ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो सूची जारी की गई है उसमे दो जिलों को बिल्कुल भी प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। जो कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है खासकर उत्तरकाशी जिला जो काफी महत्वपूर्ण है जहां का इतिहास है कि गंगोत्री से जो जीता सरकार उसी की AICC की सूची में प्रदेश के अनेक वरिष्ठ नेताओं को जगह न मिलना पार्टी को निकट भविष्य में काफी नुकसान होगा। 2024 लोकसभा का चुनाव काफी नजदीक है और इस प्रकार से अगर पार्टी में मनमानी होगी तो काफी नेताओं में असंतोष पैदा होगा। अगर यह गुटबाजी के कारण हुआ है तो 2024 लोकसभा चुनाव गुटबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा एआईसीसी की जारी सूची को लेकर हम शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगे।




विजयपाल सजवाण ने कहा कि सूची मे हमारे अनेक सम्मानित विधायक/पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेताओं के नाम गायब है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पार्टी मे कुछ लोग बगैर किसी सलाह के अपनी मर्जी से ही पार्टी चलाना चाहते हैं। प्रदेश कांग्रेस मे किसी भी तरह वरिष्ठ नेताओं से सलाह नहीं ली जा रही है। उन्होंने उत्तरकाशी जनपद से किसी भी नेता को इस सूची मे शामिल न किये जाने पर हैरानी जताई और कहा कि हमारा ये सीमान्त जनपद और गंगोत्री विधानसभा प्रदेश की राजनीति मे राजनितिक मिथक के तौर पर भी महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र से किसी भी PCC सदस्य या वरिष्ठ नेताओं को AICC की इस सूची मे शामिल न करना हैरानी भरा निर्णय है।  उन्होंने कहा कि निकट भविष्य मे निकाय चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक है, पार्टी संगठन अगर ऐसे ही निर्णय लेता रहे तो निश्चित तौर पर इससे पार्टी को नुकसान होगा और पार्टी कमजोर होगी। छत्तीसगढ़ के रायपुर मे होने वाले पार्टी के महाधिवेशन व पार्टी फोरम मे हम इस बात को शीर्ष नेतृत्व के संज्ञान मे पुरजोर तरीके से रखेंगे

No comments:

Post a Comment