Uttarkashi breaking-करंट की चपेट में आये आर्मी के चार जवान,घटनास्थल पर एक जवान की मौत,तीन घायल
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद मुख्यालय शहीद पार्क ज्ञानसू में वॉर मेमोरियल रेतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हर्षिल आमी में तैनात 11 वीं वटालियन जेकलाई के चार जवान अचानक कंरट की चपेट में आ गए। जिसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद सेना के जवानों ने घायल जवानों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों का कहना है कि घायल जवानों हालत खतरे से बाहर है। घटना में शहीद हुए जवान का नाम रायफल मैन करन आजाद है जो जम्मू का निवासी है। साथ ही घायल जवान गणेश राज,पवन कुमार ,विशाल शर्मा तीनों जम्भू के निवासी है ।
घटना की सूचना मिलते ही गंगोत्री विधायक मौके पर पहुँचे और सैनिकों का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बात कर सेना के हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment