उत्तरकाशी-देहरादून में युवा बेरोजगार नेताओं पर पुलिस द्वारा अभद्र ब्यवहार पर उत्तरकाशी में बेरोजगार युवा छात्रों का कलेक्ट्रेट गेट के बाहर प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला, प्रभारी मंत्री युवा बेरोजगारों को मिले बिना देहरादून हुए रवाना
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)देहरादून में युवा बेरोजगार नेताओं पर गांधी पार्क में पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार पर उत्तरकाशी में युवा बेरोजगार छात्रों ने बस अड्डे में राज्य सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की उसके बाद सभी युवा बेरोजगार छात्र जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचे जहां पर जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। युवा बेरोजगार प्रभारी मंत्री से मिलना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस ने युवा बेरोजगारों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट को बंद कर दिया तो गुस्साए युवा बेरोजगार छात्रों ने कलेक्ट्रेट गेट पर ही जमकर प्रदर्शन किया। वही प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बिना युवा बेरोजगार छात्रों को मिले बिना तेखला बाईपास से देहरादून के लिए रवाना हो गए। इस बीच कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर जिलाधिकारी ,उप जिलाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक सहित तमाम अधिकारी युवा बेरोजगार छात्रों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन युवा बेरोजगार छात्र नहीं माने और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
युवा बेरोजगार छात्रों का कहना है कि सरकार की बर्बरता इससे प्रतीत होती है की शांतिपूर्ण तरीके से धरना कर रहे युवा बेरोजगार छात्र नेताओं को जबरन पुलिस धरना स्थल से उठा रही है और अभद्र व्यवहार कर रही है जोकि सरासर गलत है। युवा बेरोजगारों का कहना है कि हम लगातार परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले और पूर्व में हुई भर्ती घोटालों की सीबीआई की जांच की मांग कर रहे है। लेकिन सरकार सीबीआई जांच को लेकर क्यों पीछे हट रही है समझ में नहीं आ रहा है युवा बेरोजगारों का कहना है कि प्रभारी मंत्री बिना हमारी बात सुने यहां से चुपचाप निकल गए। वही युवा बेरोजगार कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन करते रहे। और मंत्री जी दूसरे वाले गेट से निकल गए।
No comments:
Post a Comment