उत्तरकाशी-धोन्त्री में विधायक ने नई पुलिस चौकी का विधिवत किया उद्घाटन,क्षेत्र में अवैध नशे सहित अपराध पर लगेगा अंकुश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, February 19, 2023

उत्तरकाशी-धोन्त्री में विधायक ने नई पुलिस चौकी का विधिवत किया उद्घाटन,क्षेत्र में अवैध नशे सहित अपराध पर लगेगा अंकुश

उत्तरकाशी-धोन्त्री में  विधायक ने  नई पुलिस चौकी का विधिवत किया उद्घाटन,क्षेत्र में अवैध नशे सहित अपराध पर लगेगा अंकुश




उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)जनपद के डुंडा प्रखंड के अंतर्गत गाजणा क्षेत्र के धोन्त्री में आज नई पुलिस चौकी का उद्घाटन गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया,धोन्त्री में पुलिस चौकी खुलने से इस क्षेत्र में अब अपराध पर अंकुश लगेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में प्रदेश में 6 नए पुलिस थाने एवं 20 नई पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया था। इसी परिप्रेक्ष्य में आज गाजणा पट्टी के धोन्त्री बाजार में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया यह क्षेत्र पूर्व में राजस्व पुलिस के नियंत्रण में था। अब इनमें नियमित रूप से पुलिस कार्य करेगी। जिससे नशा सहित क्षेत्र में होने वाले विभिन्न  अपराधों पर काफी हद तक  अंकुश लगेगा उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी , सीओ अनुज कुमार,थाना कोतवाली निरीक्षक दिनेश कुमार,अजय कुमार सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment