उत्तरकाशी-केंद्रीय बजट पर गोष्ठी,भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने बजट को, जन कल्याणकारी और दूरदर्शी बताया
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद कलेक्ट्रेट सभागार में भाजपा के कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जनों के बीच केंद्रीय बजट को लेकर चर्चा की गई इस बजट चर्चा कार्यक्रम भी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रुहेला भाजपा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा और भाजपा की वरिष्ठ नेता लोकेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे गोष्ठी में सभी लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट पर चर्चा वार्ता की वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में प्रत्येक जनपद में केंद्रीय बजट पर चर्चा का कार्यक्रम किया जा रहा है वहीं केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट जनकल्याणकारी और दूर दर्शी वाला बजट है इस बजट में बागवानी ,मत्स्य ,रोजगार की परिकल्पना है साथ ही इस बजट में भारत के साथ उत्तराखंड का विकास हो ऐसा बजट वर्तमान में केंद्र सरकार ने प्रस्तुत किया है जिस पर आज चर्चा की गई।
गोष्ठी में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने कहा कि यह आम बजट अमृत काल का बजट है जो सर्व स्पर्शी, सर्व समावेशी और जनकल्याणकारी बजट है इस बजट से उत्तराखंड को भी लाभ मिलेगा आज बजट से गरीब ,अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति सहित आम लोगों को भी लाभ मिलेगा साथ ही बजट कृषि, बागवानी क्षेत्र में कार्य करने वाले किसानों को भी इस बजट में अत्यधिक लाभ मिलेगा।
गोष्टी में जिला महामंत्री नागेन्द्र चौहान , प्रदेश मंत्री चण्डी प्रसाद वैलवाल ,राजेश राणा , हरीश डंगवाल ,महावीर नेगी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष जिला के पदाधिकारी मोर्चों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment