उत्तरकाशी- वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ने विधा मंदिर के नवनिर्मित विद्यालय भवन का किया लोकार्पण, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा भी रहे मौजूद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, February 26, 2023

उत्तरकाशी- वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ने विधा मंदिर के नवनिर्मित विद्यालय भवन का किया लोकार्पण, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा भी रहे मौजूद

उत्तरकाशी- वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ने विधा मंदिर के  नवनिर्मित विद्यालय भवन का किया लोकार्पण, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा भी रहे मौजूद



उत्तरकाशी।।।(ब्यूरो) सरस्वती विद्यामन्दिर गुन्दीयाटगाँव पुरोलां के वार्षिक उत्सव के अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने विद्यालय के नवनिर्मित भवन का  भाजपा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा की अध्यक्षता  में पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया । मुख्य अतिथि डॉ कल्पना सैनी और भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया।भाजपा जिला अध्यक्ष  सतेंद्र राणा ने वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए डॉ कल्पना सैनी के शिक्षिका से राज्यसभा सांसद तक के सफर की सभी को जानकारी दी । उन्होंने विद्यालय निर्माण के लिए भूमिदान देने व आर्थिक के साथ अन्य प्रकार से सहयोग करने वाले लोगों  का धन्यवाद किया साथ ही सतेंद्र राणा ने   कहा कि विद्याभारती द्वारा संचालित विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिये जाते है। अंग्रेजी शिक्षा के मोहजाल में ऐसे विद्यालयों में शिक्षा हेतु बच्चो को न भेजे जहाँ पर संस्कारों को नष्ट कर हमे राष्ट्रवाद से विमुख करें। उन्होंने राज्य सभा संसद से  विद्यालय तक आने वाली सड़क के  सुदृढ़ीकरण  के साथ साथ  विद्यालय को गोद लेने का अनुरोध किया।





वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने कहा कि  लोकार्पण व वार्षिकोत्सव में आमंत्रित करने के लिए मैं विद्यालय परिवार का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने कहा कि समय समय पर विदेशी आक्रांताओं ने इस देश पर आक्रमण किया लेकिन यहां की संस्कारयुक्त शिक्षा पद्धति  हमेशा उनके मार्ग में रुकावट बनी । फलस्वरूप आक्रांताओं ने यहाँ के शिक्षा संस्थानों को कुचला व नॉलन्दा जैसे विश्वविद्यालय को ध्वस्त कर दिया । अंग्रेज इस देश मे आये तो उन्होंने इस देसपर मैकाले की शिक्षा पद्धति थोप दी । ऐसे में संस्कारयुक्त शिक्षा से पुनः भारतवर्ष को जोड़ने का कार्य विद्याभारती ने किया । उन्होंने कहा कि विद्यामन्दिर ही नही क्षेत्र में संचालित अन्य सरस्वती शिशु मंदिर व विधामन्दिरों के लिए सहयोग करने में हम सबको योगदान देने की लिए प्रतिबद्ध होना होगा । उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नही जब शिक्षा व ज्ञान के क्षेत्र में पुनः विश्व भारत की ओर देखेगा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है, चाहे आर्थिक हो या सैन्य शक्ति आज भारत की पहचान एक महाशक्ति के रूप में हो रही है । उन्होंने कहा कि उनका ये प्रथम आगमन है व आगे भी आती रहेगी साथ ही विद्यालय परिसर में चार शौचालय निर्माण की भी घोषणा की ।




इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज गुन्दीयाटगाँव के प्रधानाचार्य जयबीर सिंह रावत,  प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल उपेन्द्र असवाल, अध्यक्ष व्यापार मंडल पुरोला बृजमोहन चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचंद शाह, पवन पंवार, नीरज राणा, विपिन रावत,  धर्मबीर ज़याडा, मलकेश सेमवाल , उपजिलाधिकारी पुरोला, थानाध्यक्ष पुरोला, खण्ड विकास अधिकारी पुरोला, जगमोहन रावत, त्रिलोक बिजल्वाण, हेमराज रावत, राहुल नोटियाल आदि उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment