उत्तरकाशी-आवसीय मकान लगी भीषण आग,घर मे रखा सामान जलकर हुआ राख,मवेशियों की मौत
उत्तरकाशी।।जनपद में तहसील मोरी के अंतर्गत पट्टी सिंगतुर के सुचान गांव में देर रात्रि एक आवासीय मकान में भीषणआग लग गई। जब आवासीय मकान में आग लगी है गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया और प्रभावित परिवार चीख-पुकार करने लगे। लेकिन तब तक आग लगने से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया गनीमत यह रहा कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन अग्निकांड में कुछ मवेशियों की जलकर मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही देर रात्रि राजस्व पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया इस अग्निकांड में 5 परिवार प्रभावित हुए हैं।
देर रात करीब 12 बजे के आसपास मोरी के सुचान गांव के एक आवसीय भवन में आचनक आग लग गई जिससे गांव में आफरा तफरी मच गई। देर रात होने के कारण सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे।और गाँव में रोने की आवाज़ आने लगी। गांव वाले इकट्ठे हुए और मकान में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला लेकिन इस घटना में कुछ मवेशियों की मौत बताई जा रही है । घटना की जानकारी मोरी पुलिस को दी गईती है, जिस पर पुलिस और स्ट्रेट ब्रिगेड के जवान गांव में पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वही आगजनी की घटना पर ग्राम प्रधान अध्यक्ष मोरी ने सुरेंद्र सिंह सरकार से पीड़ितों की सहायता की मांग की है
प्रभावित परिवार
आजन सिंह पुत्र गोकुल सिंह
सुन्दर सिंह पुत्र आजन सिंह घूँगर सिंह पुत्र आजन सिंह
प्रताप सिंह पुत्र गजल सिंह
No comments:
Post a Comment