uttarkashi-फायर सीजन शुरू होते ही धधककर जलने लगे जंगल,वन विभाग जुटा हुआ है तैयारियों में - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, March 3, 2023

uttarkashi-फायर सीजन शुरू होते ही धधककर जलने लगे जंगल,वन विभाग जुटा हुआ है तैयारियों में


uttarkashi-फायर सीजन शुरू होते ही धधककर जलने लगे जंगल,वन विभाग जुटा हुआ है तैयारियों में 



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)फायर सीजन शुरू होते ही उत्तरकाशी के मनेरी क्षेत्र के आसपास के जंगल धधक-धधककर जल रहे है। जिस कारण लाखों की वन संपदा जलकर नष्ट हो रही है और जगंली जनवरों को भी नुकसान पहुंच रहा है।आज सुबह मनेरी के आसपास मुखेम रेंज के अंतर्गत जंगलों में भीषण आग लग गई जंगलों में आग इतनी ज्यादा लगी हुई थी कि आसपास के वातावरण में धुंवा ही धुंवा फैल गया। वन विभाग फायर सीजंस पूर्व जंगलों में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने तैयारियों में जुटा हुआ है। वही वन  रेंज अधिकारी का कहना है कि जगंल में लगी आग पर हम जल्दी  काबू पा लेंगे। साथ ही आम लोगों से अपील भी की है वनों को आग की घटनाओं से रोकने के लिए वन विभाग का सहयोग करें वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वर्ष बारिश कम हुई जिस कारण जमीन में नमी की मात्रा कम है और जंगलों में आगजनी की घटनाएं जल्दी ही देखने को मिल रही है।वन विभाग को जंगलों को आग से बचाने के मुक़ामल प्रयास करने चाहिए। 



No comments:

Post a Comment