uttarkashi--जनपद में पहली बार कृपा महोत्सव (गोकथा)का भव्य आयोजन,देशभर के 350 संतों के साथ शारदा व सुमेरु पीठ के शंकराचार्य भी होंगे शामिल
उत्तरकाशी ।।(ब्यूरो)जनपद में स्वामी राम योग साधना पीठ की ओर से नवरात्र के प्रथम दिवस से कृपा महोत्सव (गोकथा)का आयोजन शुरू होगा जनपद के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में नौ दिनों तक चलने वाले आयोजन में श्री गो कृपा कथा व राम कथा का आयोजन होगा। वहीं गंगोरी स्थित साधना पीठ में शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें शारदा व सुमेरु पीठ के शंकराचार्यों के साथ देशभर के 350 संत शामिल होंगे। गंगोरी स्थित साधना पीठ में स्वामी गोपालानंद सरस्वती ने बताया कि 22 से 30 मार्च तक चलने वाले मां कृपा महामहोत्सव आयोजन के लिए जनपद के 127 गांवों को निमंत्रण दिया गया है कि वहां के ग्रामीण आयोजन में शामिल होकर गोमाता के धार्मिक एवं औषधि व आर्थिक महत्व को समझें।इस महोत्सव में शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती व सुमेरु पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती शामिल होंगे। धार्मिक आयोजन में स्थानीय गायों के शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment