Uttarkashi accident breaking- लंबगांव मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त 3 लोग घायल
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)लम्बगांव मोटर मार्ग में चौरंगी खाल से 2 किलोमीटर आगे धौन्तरी की ओर एक वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया वाहन सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरा लेकिन गनीमत यह रही कि वाहन में सवार भी ब्यक्ति हताहत नहीं हुआ बताया जा रहा है कि वाहन में लोग सवार थे जो घायल हुए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही धोन्त्री पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लोकल वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया दुर्घनाग्रस्त वाहन संख्या-UK-07TF-8347
No comments:
Post a Comment