उत्तरकाशी-अप्रैल माह से चारधाम यात्रा का होगा आगाज, निर्माणाधीन कार्यदाई कंपनी की लापरवाही के कारण यहां पर बना डेंजर लैंडस्लाइड जॉन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, March 28, 2023

उत्तरकाशी-अप्रैल माह से चारधाम यात्रा का होगा आगाज, निर्माणाधीन कार्यदाई कंपनी की लापरवाही के कारण यहां पर बना डेंजर लैंडस्लाइड जॉन


उत्तरकाशी-अप्रैल माह से  चारधाम यात्रा का होगा आगाज, निर्माणाधीन कार्यदाई कंपनी की लापरवाही  के कारण यहां पर बना डेंजर लैंडस्लाइड जॉन




उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)अप्रैल माह से चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से दोनों धाम में तैयारियां जोरों पर चल रही है। लेकिन गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड से आगे  गंगोत्री-ऋषिकेश मार्ग पर दो जगहों पर दो बड़े लैंडस्लाइड जॉन  है।जहां पर  स्थानीय लोगों सहित यात्रियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।



बताते चलें धरासू बैंड से आगे ऋषिकेश-गंगोत्री सड़क मार्ग में एबीसीआई( ABCI)कंपनी ऑल वेदर सड़क निर्माण का कार्य सुस्त गति से  पिछले डेढ़ सालों से कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धरासू बैंड से आधा किलोमीटर आगे ABCI कंपनी पिछले एक साल से  पहाड़ी कटान का कार्य कर रही है जहां पर निर्माणाधीन कंपनी की लापरवाही के कारण  बड़ा लैंडस्लाइड् जॉन बन रहा है और सड़क मार्ग भी काफी संकरा बना हुआ है जिसके कारण वहां से आवागमन करने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है दूसरी और धरासू बैंड से 100 मीटर आगे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का लैंडस्लाइड जॉन कभी-कभी सक्रिय हो जाता है जिसके कारण ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहता है स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि निर्माणाधीन कम्पनी एबीसीआई  के कारण ऑल वेदर सड़क निर्माण का कार्य पिछले दो सालों से सुस्त गति से चल रहा है जिसका खामियाजा आम लोगों को करना पड़ रहा है बीते कुछ रोज पूर्व वहां पर एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।



वही स्थानीय लोग निर्माणाधीन कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन कंपनी एबीसीआई प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट आल वेदर सड़क सड़क निर्माण के कार्य को पलीता  लगा रही है अप्रैल माह से यात्रा शुरू होगी और मार्ग की स्थिति बहुत खराब है यदि समय रहते ऑल वेदर सड़क निर्माण के कार्य की रफ्तार को नहीं बढ़ाया गया तो यात्रा सीजन में यात्रियों को इस मार्ग से आवगमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

No comments:

Post a Comment