उत्तरकाशी-नगर पंचायत पुरोला को विकास कार्यों के लिए 58.78 लाख की मिली वितीय स्वीकृति, अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)नगर पंचायत नगर पंचायत पुरोला को 2 योजनाओं में वित्तीय स्वीकृति मिलने पर अध्यक्ष नगर पंचायत हरिमोहन नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया वहीं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर अब पुरोला नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में विकास के कार्य होंगे। अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा नगर क्षेत्र के लिए 16 घोषणाएं की थी जिसमे से दो योजनाओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान की अध्यक्ष हरिमोहन ने खुशी जताते हुए सीएम धामी का धन्यवाद और आभार जताया है। साथ ही अन्य 14 योजनाओं को जल्द वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।
नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी ने प्रेसवार्ता में कहा कि नगर के वार्ड– 1, 2, 3 के आंतरिक मार्गों के लिए सीएम द्वारा की गई दो घोषणाओं के लिए (58.78 लाख) वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। वित्तीय स्वीकृति मिलने से वार्डो में विभिन्न विकास के कार्य होंगे और नगर पंचायत पुरोला साथ ही अध्यक्ष ने अन्य 14 योजनाओं को शीघ्र वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की मुख्यमंत्री से मांग की है। उन्होंने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पूर्ण सहयोग करने की अपील भी की है।
No comments:
Post a Comment