उत्तरकाशी- पुलिस ने मेडिकल दुकानदारों एवं होटल स्वामियों को दी हिदायत युवाओं एवं नाबालिगों को नशे से सम्बंधित दवा बेची एवं होटलों में शराब परोसी तो होगी सख्त कार्रवाई
-:सीओ अनुज कुमार ने जनपद मुख्यालय में देर शाम मेडिकल स्टोर एवं होटल/ढाबों का किया निरीक्षण
उत्तरकाशी।।।(ब्यूरो)जनपद मुख्यालय में देर शाम पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर सीओ अनुज कुमार ने पुलिस टीम के साथ आगमी चारधाम यात्रा और जन शिकायत पर शहर के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया, इस दौरान उनके द्वारा सभी दवा विक्रेताओं के CCTV आदि चैक किये गये तथा बिना प्रेस्क्रिप्शन,प्रतिबंधित एवं एक्सपायरी दवाओं को न बेचे जाने की हिदायत दी,मेडिकल स्टोर संचालकों को युवाओ/नाबालिगों को दवा विक्रय करते हुए विशेष सावधानी बरतने को कहा नशे के विरुद्ध पुलिस की मुहिम में सहयोग करने की अपील की साथ ही होटल/ढाबो की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 10 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान किये गए तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनारावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गई।
चैकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार, चौकी प्रभारी बाजार प्रकाश राणा सहित अन्य पुलिस टीम साथ में रही।
No comments:
Post a Comment