उत्तरकाशी-सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे करोड़ो के बाढ़ सुरक्षा कार्यों पर क्षेत्र के लोगों ने उठाए सवाल घटिया गुणवत्ता के हो रहे हैं सुरक्षात्मक कार्य - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, March 16, 2023

उत्तरकाशी-सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे करोड़ो के बाढ़ सुरक्षा कार्यों पर क्षेत्र के लोगों ने उठाए सवाल घटिया गुणवत्ता के हो रहे हैं सुरक्षात्मक कार्य


उत्तरकाशी-सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे करोड़ो के  बाढ़ सुरक्षा कार्यों पर क्षेत्र के लोगों ने उठाए सवाल घटिया गुणवत्ता के हो रहे हैं सुरक्षात्मक कार्य




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद में मोरी तहसील के अंतर्गत आराकोट बंगाण  क्षेत्र के जगटा,मलना   में सिंचाई विभाग पुरोला द्वारा करोड़ों की लागत के बाढ़ सुरक्षा कार्य करवाए जा रहे हैं। जिन पर क्षेत्र के लोगों ने गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए हैं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आराकोट बंगाण क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा जो बाढ़ सुरक्षा कार्य करवाए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता बहुत  खराब है और घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर ठेकेदार मनमानी तरीके से बाढ़ सुरक्षा कार्य  कर रहे है। इस संदर्भ में कई बार क्षेत्र के लोगों के द्वारा सिंचाई विभाग को अवगत कराया गया लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार को कई बार मौखिक और लिखित रूप में अवगत कराया गया कार्य की गुणवत्ता को ठीक करें लेकिन फिर भी ठेकेदार मनमानी तरीके से बाढ़ सुरक्षा कार्य को कर रहा है और सरकारी धन को ठिकाने लगाने लगा रहा है।वहीं बाढ़ सुरक्षा कार्य की गुणवत्ता ठीक न होने पर क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी जताई है।



वही  सहायक अभियंता का कहना है कि पूर्व में किये गए बाढ़ सुरक्षा  निर्माण कार्यों की जांच की गई जिनकी गुणवत्ता काफी खराब थी। ।जिनको तुड़वाया  गया है।वहीं क्षेत्र के लोगों कहना है कि विभाग पर सवालिया खड़ा होता है।ठेकेदार बाढ़ सुरक्षा कार्यो में घटिया निर्माण करके मनमानी कर रहा है और सिंचाई विभाग का  ठेकेदार पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहे है।



No comments:

Post a Comment