उत्तरकाशी-ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने पर्यटन गांव बारसू झील में 20 हजार ट्राउट फिश बीज का किया छिड़काव, कुछ दिनों में ये बीज ट्राउट मछली का रूप लेंगे,ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो(जनपद के विकासखंड भटवाड़ी के पर्यटन गांव बारसु में ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने सी०एम०बी०ए०डी०पी० योजना के अंतर्गत बारसु झील में 20,000 ट्राउट मत्स्य बीज डाले। कुछ दिनों बाद ये ट्राउट मत्स्य बीज ,ट्राउट मछली के रूप में विकसित होंगे जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा बताते चलें कि पर्यटन गांव बारसु में ग्रामीण बड़ी मात्रा में ट्राउट फिश का उत्पादन करते हैं और अपनी आजीविका इसी से चलते है। बारसु झील दयारा वुग्याल के ट्रेकिंग रूट पर पड़ती है जिस कारण पर्यटन की दृष्टि से यह झील अत्यन्त महत्वपूर्ण है। झील में ट्राउट मछली आखेट के माध्यम से पर्यटकों हेतु आकर्षण का केन्द्र बनी रहती है यहाँ पयर्टक रूक कर मत्स्य कीडा का आनन्द उठा उठाते है। ब्लाक प्रमुख विनिता रावत ने बताया कि उक्त झील में वोट संचालन की कार्ययोजना बनाई गयी है जिसमें बोटिंग तथा मत्स्य आखेट द्वारा स्थानीय स्तर पर रोजगार के साथ-साथ पर्यटन को भी बढावा मिलेगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती देविन्ता रावत, सहायक निदेशक मत्स्य यू० पी० सिंह०, ज्ये०म०नि० बिरेन्द्र दत्त कुकरेती, प्रवेन्द्र रावत एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment