उत्तरकाशी- चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने यमुनोत्री जनकीचट्टी पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर और आईजी,कमिश्नर ने कार्यों में धीमी गति को लेकर एक्शन को लगाई फटकार
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार और आईजी यमुनोत्री धाम के जानकी चट्टी में पहुंचे जहां पर उन्होंने स्थानीय ग्रामीण,होटल ब्यवसाई, जनप्रतिनिधियों रावल तीर्थ पुरोहित और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि सभी स्थानीय लोगों के सुझाव लिए हैं की यात्रा को किस प्रकार से सफल बनाया जाए साथ ही यात्रा शुरू होने में बहुत कम समय बचा है इसलिए बैठक के दौरान चार धाम यात्रा से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को जो कार्य अधूरे रह गए हैं उनको पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि चारधाम यात्रा में पंजीकरण लागू है लेकिन यदि कोई यात्री काफी दूर से यात्रा करने आता है। ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था भी हम लोग करने जा रहे हैं। वही आईजी गढ़वाल ने कहा है कि उत्तरकाशी के दोनों धाम गंगोत्री ,यमुनोत्री में बड़ी संख्या में यात्रा के दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई है खासकर यमुनोत्री धाम में यात्रा के दौरान पार्किंग की समस्या रहती है इसके लिए व्यवस्थाएं बनाई गई है घोड़ों की पार्किंग को दो भागों में बांटा गया है। बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी घोड़े खच्चर,डंडी कंडी संचालित नहीं होंगे साथ ही पिछली यात्रा के दौरान जो भी दिक्कतें यात्रा काल में आई है उसको इस बार ठीक करने का प्रयास किया गया है।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान गढ़वाल कमिश्नर ने दोबाटा में वेरिफिकेशन एवं स्क्रीनिंग केंद्र का निरीक्षण करते हुए केंद्र में संचार व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन केंद्र में सौ मीटर की परिधि पर संचार सेवाएं क्रियाशील रखी जाए। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल हेतु वाटर एटीएम एवं पेयजल संयोजन के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिए। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने छटांगा में भूस्खलन जोन के पास पेच वर्क पूरा करने के साथ ही चिन्हित भूस्खलन जोन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही बरसात में सड़क मार्ग कतई बाधित न हो इस हेतु पर्याप्त मजदूर एवं मशीनरी तैनात रखने को कहा।किसाला में मोटर पुल की धीमी प्रगति को देखते हुए कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए कार्यों में अपेक्षित तेजी लाने के निर्देश दिए। पालीगाड़ में निर्माणाधीन शौचालय के कार्यों में तेजी लाते हुए पेयजल संयोजन के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। कमिश्नर ने एनएच को यात्रा से पूर्व राणाचट्टी के पास सड़क का समतलीकरण एवं गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क समतलीकरण को लेकर दिन-रात दो शिफ्टों में कार्य करने के सख्त निर्देश एनएच को दिए। उन्होंने सभी पेच कार्य तेजी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,सचिव यमुनोत्री मंदिर समिति सुरेश उनियाल,उपाध्यक्ष राजस्वरूप उनियाल,गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश सेमवाल,सचिव सुरेश सेमवाल,कोषाध्यक्ष महेश सेमवाल,संदीप राणा,आईजी गढ़वाल एसपी अर्पण यदुवंशी,मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,अपर जिलाधिकारी तीर्थापल सिंह,एसडीएम बड़कोट जितेंद्र कुमार,चतर सिंह चौहान,सीएमओ डॉ रमेशचंद्र पंवार,अधिशासी अभियंता मनोहर सिंह,ईई एनएच राजेश पंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment