उत्तरकाशी-आई.टी.बी.पी. के दिवंगत जवान के परिवार को केंद्रीय कल्याण हितकारी फंड से मिली 25 लाख रुपये की सहायता - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, April 15, 2023

उत्तरकाशी-आई.टी.बी.पी. के दिवंगत जवान के परिवार को केंद्रीय कल्याण हितकारी फंड से मिली 25 लाख रुपये की सहायता


उत्तरकाशी-आई.टी.बी.पी. के दिवंगत जवान के परिवार को केंद्रीय कल्याण हितकारी फंड से मिली 25 लाख रुपये की सहायता 




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद  के विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत बोंगा गांव निवासी स्वर्गीय कांस्टेबल कृष्ण कुमार नेगी वर्ष 2021 में सेंट्रल ट्रेनिंग कॉलेज, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, अलवर (राजस्थान) में तैनात थे, वर्ष 2022 में अवकाश के दौरान आकस्मिक कारणों से  कृष्ण कुमार वीर गति को प्राप्त हो गये। कृष्ण कुमार अपने पीछे  बुढ़ी मां , पत्नी सहित तीन बच्चों को छोड़ गए। परिवार की गरीब स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने कल्याण हितकारी निधि से  25 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति की आज सेंट्रल ट्रेनिंग कॉलेज, आई.टी.बी.पी. अलवर (राजस्थान) से  उप सेनानी हरीश कुमार शर्मा स्वर्गीय कृष्ण कुमार नेगी के गांव बोंगा पहुंचकर आसपास के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में केंद्र सरकार की तरफ से प्राप्त 25 लाख  रुपये  के चेक को उनकी पत्नी के सुपुर्द किया।

No comments:

Post a Comment