उत्तरकाशी-नगरपालिका की बड़ी लापरवाही के कारण ट्रेचिंग ग्राउंड का कार्य 19 महीने से लटका हुआ है अधर में कार्य में हुई बड़ी वित्तीय अनियमितता
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद मुख्यालय नगरपालिका बाडाहाट में कूड़ा बड़ी समस्या बनी हुई है दो साल बाद भी कूड़े के निस्तारण के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड नही बन पाया है। दूसरी और ट्रेचिंग ग्राउंड पर जांच रिपोर्ट शासन को सौप दी गयी है।और शासनस्तर पर भी जांच गतिमान है वंही यात्रा सीजन में कूड़ा बड़ी समस्या रहने वाला है।अब आलम यह कि कूड़े का ठीक प्रकार से निस्तारण न होने पर कूड़े को आग के हवाले किया जा रहा है उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में लगा यह कूड़े का अंबार बताता है कि कूड़ा जनपद के लिए कितनी बड़ी समस्या है। लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए बन रहा ट्रेचिंग ग्राउंड दो साल बाद भी नही बन पाया है। दो साल पहले ट्रेचिंग ग्राउंड निर्माण सहित उपकरणों को खरीदने के लिए शासन से 1. 27 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हुई थी इस धनराशि में करीब 30% धनराशि निर्माण कार्य में खर्च करनी थी जबकि 70% धनराशि से ट्रेचिंग ग्राउंड के उपकरण खरीदे जाने थे।लेकिन नगर पालिका ने मानकों के विपरीत धनराशि खर्च कर डाली।इसके साथ 1.20करोड़ के कार्य बिना वित्तीय स्वीकृति के कर डाले। हालात यह है कि यह पूरा कार्य लंबे समय से अधर में लटका हुआ है।जिससे स्थानीय लोगो ने इस तरह के कार्य पर नाराजगी जताई है। वहीं मामले पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि जांच शासन स्तर पर चल रही जांच होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
गंगोत्री, यमनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव में कूड़े निस्तारण के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड का कार्य जो तीन माह में पूरा होना था वह नगरपालिका की वजह से पिछले 19माह से अधर में लटका हुआ है। ईमानदारी से कार्य होता तो जनपद की कूड़े की सबसे बड़ी समस्या का यात्रा सीजन से पहले काफी हद तक निस्तारण हो जाता। फिलहाल कूड़ा जनपद में बड़ा मुद्दा बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment