उत्तरकाशी- पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा, युवक अभी चढ़ा हुआ पुल के ऊपर,मौके पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी का बयान मुझे नहीं पता कि धरना चल रहा है - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, April 5, 2023

उत्तरकाशी- पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा, युवक अभी चढ़ा हुआ पुल के ऊपर,मौके पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी का बयान मुझे नहीं पता कि धरना चल रहा है


उत्तरकाशी- पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों  का गुस्सा, युवक अभी चढ़ा हुआ पुल के ऊपर,मौके पर पहुंचे  जिम्मेदार अधिकारी का  बयान  मुझे नहीं पता कि धरना चल रहा है




उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)चिन्यालीसौड़  पीएमजीएसवाई विभाग कार्यालय के बाहर ग्रामीण कोटबागी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता और  शीघ्र सड़क निर्माण की मांग को लेकर बीती दो रोज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। बताते चलें कि दो रोज पूर्व क्षेत्र के लोग ढोल नगाड़ों के साथ पीएमजीएसवाई विभाग चिन्यालीसौड़ में पहुंचे और विभाग में तालाबंदी की लेकिन  मांग पर कोई सकारात्मक ठोस निर्णय न निकलने पर सभी ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पीएमजीएसवाई विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की भारी लापरवाही के कारण सड़क निर्माण  कार्य में घटिया गुणवत्ता का कार्य हो रहा है वही बार-बार विभाग को लिखित और मौखिक अवगत कराने के बावजूद भी विभाग के अधिकारी किसी की भी नहीं सुनते हैं जिस कारण ग्रामीणों में पीएमजीएसवाई विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है ।ग्रामीणों  का कहना है कि सूलीटांग से कोटबागी सड़क निर्माण पर  घटिया निर्माण कार्य हो रहा है।साथ ही सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। जिसको अभी तक विभाग ने शुरू नहीं किया है




वहीं ब्चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के अंतर्गत सूलीठागं कोटबागी सड़क निर्माण की मांग को लेकर कोटबागी सड़क निर्माण संघर्ष समिति को कोषाध्यक्ष मनोज कोहली  आज दिन में 40 मीटर ऊंचे बड़े चिन्यालीसौड़ आर्च ब्रिज ऊपर चढ़ गए। दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि बीते 2 रोज पूर्व से पीएमजीएसवाई विभाग कार्यालय के बाहर ग्रामीण शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे थे सड़क निर्माण संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष की जब सुबह कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत से फोन पर वार्ता हुई तो मंत्री जी ने कहा कि यह विभाग मेरा नहीं है  तो कोषाध्यक्ष मनोज कोली धरना स्थल से चुपचाप निकल गए और सीधे देवीसोड  के पास स्थित  आर्च ब्रिज के ऊपर चढ़ गए जिसके  बाद धरना स्थल पर बैठे तमाम ग्रामीण  आर्च ब्रिज के पास एकत्र हो गए  और प्रदर्शन करने लगे वही पुल पर चढ़ा युवक और धरने पर बैठे ग्रामीण मंत्री जी का इंतजार करते रहे लेकिन मंत्री जी बड़ेथी  से सीधे श्रीकोट निकल गए। अभी भी कोटबागी सड़क निर्माण संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष आर्च ब्रिज के ऊपर चढ़े  हुए हैं इनकी मांग है। कि जब तक पीएमजीएसवाई विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं करते तब तक नीचे नहीं उतरेगा। वही मौके पर अभी भी भारी पुलिस बल सहित तहसील प्रशासन और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण मौजूद है  और युवक को नीचे उतारने का प्रयास लगातार कर रहे हैं  दरअसल दो रोज पूर्व से पीएमजीएसवाई विभाग चिन्यालीसौड़ में कोटबागी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,ग्रामीण और व्यापारी सड़क निर्माण की मांग को लेकर पीएमजीएसवाई विभाग चिन्यालीसौड़ में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं जब प्रशासन और विभाग की तरफ से सड़क निर्माण पर कोई ठोस कार्यवाही ना होती दिखाई दी तो एक युवक आज दिन में आर्च ब्रिज के ऊपर चढ़ गया।





बड़ी  बात जब मोके  एसडीएम डुंडा पहुंची तो इनका कहना है मुझे  मालूम नहीं है की चिन्यालीसौड़ पीएमजीएसवाई विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन चल रहा है। यानि  जिला प्रशासन के अधिकारियों को मालूम नहीं है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि हमने  धरना प्रदर्शन करने से पूर्व पुलिस और तहसील प्रशासन को लिखित सूचना दी थी यहां तक कि अधिकारियों को तालाबंदी के बारे में भी मालूम नहीं था ये है जिम्मेदार अधिकारी। तो ग्रामीणों की कौन सुनेगा।

No comments:

Post a Comment