उत्तरकाशी-पुलिस ने चारधाम यात्रा रुट के एक होटल से 33 पेटी अवैध शराब के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, आबकारी विभाग की भूमिका पर उठ रहे सवाल
उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)पुलिस ने चारधाम यात्रा रूट गणेशपुर स्थित एक होटल में 23 पेटी अवैध शराब और 10 पेटी बियर के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी का कहना है कि जनपद के चारधाम यात्रा रूटों पर अवैध शराब की बिक्री के संबंध में शिकायत मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने मनेरी थाना के अंतर्गत सीओ प्रशांत कुमार और मनेरी थाना प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग के दौरान कल रात्रि को गणेशपुर में श्री काशी विश्वनाथ होटल में लगभग 33 पेटी अवैध शराब के साथ हेमराज बिष्ट नाम के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ आगे के विधिक कार्यवाही गतिमान है साथ ही पुलिस अधीक्षक ने यात्रा रूटों के होटल मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि यदि किसी भी होटल में अवैध शराब परोसी जाती है तो होटल मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पकड़ी गई सारी शराब भटवाड़ी अंग्रेजी शराब की दुकान की है।यहां पर कैसे आई ये अभियुक्त से पूछताछ में पता चल पाएगा।
दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि बिना आबकारी विभाग की सेटिंग के जनपद में अवैध शराब की बिक्री संभव नहीं है कहीं न कहीं इस अवैध शराब की बिक्री में आबकारी विभाग की संलिप्तता नजर आ रही है जनपद मुख्यालय में पिछले एक अप्रैल से अंग्रेजी शराब की दुकान पर ताले लटके है लेकिन जनपद मुख्यालय सहित आसपास के अधिकांश दुकानों,ढाबों , होटलों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है इस पर कुछ हद तक पुलिस पाबंदी लगाने में सख्त जरूर दिखाई दे रही है लेकिन आबकारी विभाग चैन की नींद सोया हुआ है। अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने का कार्य आबकारी विभाग का होता है लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के हाथ हमेशा की तरह खाली नजर आ रहे है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यदि अवैध शराब की बिक्री में आबकारी विभाग के कर्मचारी अधिकारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment