उत्तरकाशी- तिलोथ कूड़ा डंपिंग जॉन का क्षेत्र के लोगों ने किया विरोध,मशीनों का काम करवाया बन्द, मामला कोर्ट में विचाराधीन होने पर भी पालिका ने जबरन लगवा दी डंपिंग मशीनें, क्षेत्र के लोगों ने पालिका को दी चेतावनी किसी भी दशा में यहां पर नहीं बनने देंगे कूड़ा डंपिंग जॉन
उत्तरकाशी।। नगर पालिका बाडाहाट के तिलोथ वार्ड में बन रहा कूड़ा डंपिंग जोन का आज तिलोथ क्षेत्र के लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और डंपिंग जोन में लग रही कूड़ा डंपिंग मशीनों का कार्य भी बंद करवाया दरअसल नगरपालिका बाडाहाट उत्तरकाशी द्वारा पिछले 2 साल से तिलोथ क्षेत्र के केदारनाथ मोटर मार्ग के समीप कूड़ा डंपिंग जॉन बनाया जा रहा है क्षेत्र के लोग पूर्व से ही इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी नगर पालिका बाडाहाट द्वारा आज कूड़ा डंपिंग जॉन में कूड़ा निस्तारण की मशीनें लगवाई गई है इसकी भनक जैसे ही क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों को लगी तो सभी लोग कूड़ा डंपिंग जॉन में पहुंचे और नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे साथ ही क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जहां पर नगरपालिका कूड़ा डंपिंग जॉन बना रही है आसपास काफी बस्ती है, पानी सप्लाई का वाटर टैंक है और जनपद मुख्यालय का सबसे बड़ा मसीह दिलासा स्कूल है पास में मां कुटेटी देवी का मंदिर भी है। फिर भी नगर पालिका यहां पर कूड़ा डंपिंग जॉन का बना रही है जिसका हम सभी क्षेत्र के लोग पिछले लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। हम किसी भी हालत में यहां पर कूड़ा डंपिंग जॉन नहीं बनने देंगे इसके लिए चाहे हमें कोई बड़ा आंदोलन करना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे। वही वर्तमान में तिलोथ नगर वार्ड के सभासद गोविंद गुसाई का कहना है कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। नगर पालिका पालिका यहां पर कूड़ा डंपिंग जॉन बना रही है पालिका ने पूर्व में कहा था कि यहां पर इस क्षेत्र को पूरा कवर (पैक)करके यहां पर ग्रीन हाउस प्लांटेशन करेंगे। लेकिन उसके उलट पालिका ने यहां पर डंपिंग मशीनें लगवा दी है जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं यदि पालिका मनमानी करती है तो इसके लिए हम एनजीटी का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
इस अवसर पर नगर पालिका तिलोथ वार्ड सभासद गोविंद गुसाईं,पूर्व ब्लॉक प्रमुख चन्दन पंवार, पूर्व प्रधान तिलोथ दिनेश उनियाल,सतीश गुसांई,पूर्व प्रधान जसपुर गब्बर गुसांई,कनिष्ठ प्रमुख मनोज,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंगल राणा,तेजमल शाह,सुरेश भट्ट,मनोज राणा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment