उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री की तबियत बिगड़ने पर मंत्री का निधन,प्रदेश में शोक की लहर
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की तबीयत अचानक बिगड़ने से उनक निधन हो गया।चन्दनराम दास अपने गृह क्षेत्र बागेश्वर में भ्रमण पर गए थे। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया,लेकिन उपचार के दौरान चन्दनराम दास की मौत हो गई, जिसके बाद उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर किया। जिसके बाद से पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा हमने अपने एक वरिष्ठ साथी को खो दिया है।जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है।
बताते चले जब जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा को पता चला चन्दनराम कि तबियत खराब हो गई है तो वे उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उनका निधन हो गया दरअसल चंदन राम दास का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रहा था, उन्हें लंबे समय से अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दी थी, आज उनकी पुनः तबीयत खराब होने के बाद उनका निधन हो गया है।उनके निधन से पूरे प प्रदेश में शोक की लहर है।
No comments:
Post a Comment