uttarkashi-अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर नियमितकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मियों का धरना प्रदर्शन
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जनपद मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सैकड़ों उपनल कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया।और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा दरअसल उपनल कर्मियों का कहना है कि हम लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन हमारी मांगों पर शासन-प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है उपनल कर्मियों का कहना कि जिस प्रकार से हिमाचल सरकार ने उपनल कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर शासनादेश जारी किया है कि सभी उपनल कर्मियों को नियमित किया जाए। उत्तराखंड में भी हिमाचल की तर्ज पर सभी उपनल कर्मियों को नियमित किया जाए ।उपनल कर्मियों ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है उसको वापस लिया जाए और हम लोग हाई कोर्ट की डबल बेंच में केस जीते हैं उसी आधार पर पर उत्तराखंड के समस्त उपनल कर्मियों को नियमित किया जाए। यदि इस व्यवस्था में विलंब होता है तो सभी उपनल कर्मियों को समान कार्य का समान वेतन दिया जाए।
No comments:
Post a Comment