Big news uttarkashi-आवासीय मकान में लगी भीषण आग,पुलिस फायर सर्विस मौके के लिए रवाना - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, May 18, 2023

Big news uttarkashi-आवासीय मकान में लगी भीषण आग,पुलिस फायर सर्विस मौके के लिए रवाना


Big news uttarkashi-आवासीय मकान में लगी भीषण आग,पुलिस फायर  सर्विस मौके के लिए रवाना



 उत्तरकाशी।। ब्रह्मखाल क्षेत्र के पनोथ  में देर शाम धनपाल सिंह के   आवासीय बड़े मकान में भीषण  आग लग गई आग इतनी जबरदस्त लगी हुई  थी कि आग की लपटें  मकान के अंदर से बाहर आती हुई तस्वीरों  में साफ दिखाई दे रही थी फिलहाल आग  लगने की सूचना मिलने पर पुलिस, फायर सर्विस और राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।अभी भी आग पर काबू नहीं पाया गया।

No comments:

Post a Comment