uttarkashi-गुलदार के हमले से महिला की मौत,क्षेत्र में दहशत का माहौल
उत्तरकाशी ।।चिन्यालीसौड़ प्रखंड धरासू रेंज के अंतर्गत मणिगांव में गुलदार ने एक महिला पर घात लगाकर हमला किया। गुलदार के हमले से महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही क्षेत्र में 32 वर्षीय महिला की मौत के बाद क्षेत्र में लोगों के अंदर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है की महिला का नाम सुनीता देवी है जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री है और अभी शाम को गांव के पास खेतों में घास काटने गई थी। अचानक गुलदार ने महिला पर हमला कर जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना वन विभाग की टीम तत्काल मोके के लिए रवाना हो गई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार की दहशत है कुछ बाइक सवार पर भी गुलदार हमला कर चुका है। साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment