उत्तरकाशी-हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत, प्रेस क्लब वरिष्ठ पत्रकारों को करेगा सम्मानित
उत्तरकाशी।। जिला कलक्ट्रेट ऑडिटोरियम में कल 30,मई को पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब उत्तरकाशी हिन्दी पत्रकारिता दिवस को भव्य रूप से मनाएगा साथ ही इस अवसर पर प्रेस क्लब जनपद वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी करेगा। बताते चलें कि 30 मई को प्रतिवर्ष हिंदी पत्रकारिता दिवस पूरे देश में मनाया जाता है क्योंकि 30 मई 1826 को हिंदी भाषा का पहला साप्ताहिक समाचार पत्र कोलकाता शहर से '""उदन्त मार्तण्ड'"" प्रकाशित हुआ था। जिसके संपादक पंडित जुगल किशोर थे।वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदी साहित्य के प्रख्यात लेखक पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी रहेंगे । साथ ही गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की उपस्थिति होगी साथ ही पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित जिले के अधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
प्रेस क्लब एवं जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी ने निर्णय लिया है कि इस दिवस पर वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, उपाध्यक्ष हेमकांत नौटियाल, महासचिव दिगवीर सिंह बिष्ट,वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र गोदियाल, विपिन नेगी, पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष राजेश रतूड़ी , सूर्य प्रकाश नौटियाल,राजीव नौटियाल आदि पत्रकार मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment