Big news uttarkashi-होटल के उपर बड़ा पेड़ गिरने से महिला की मौत,बाधित रहा राष्ट्रीय राजमार्ग
उत्तरकाशी ।।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के खरादी कस्बे की घटना भारी बारिश और तूफान से खरादी में एक होटल के ऊपर चीड़ का बड़ा पेड़ गिर गया इस घटना होटल के अंदर मौजूद होटल स्वामिनी एलमदेई पत्नी प्यार सिंह चोहान की मौत हो गई हादसा इतना भयानक था की पेड़ सीधे होटल के रिसेप्शन के अंदर जा घुसा गनीमत रही कि घटना के समय होटल में तीर्थ यात्री नही थे नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। वही पेड़ गिरने से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा जिससे चारधाम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।बादः में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची औरमार्ग को सुचारू किया गया
No comments:
Post a Comment