uttarkashi-जनपद में लगातार हो रही बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित जिला प्रशासन ने यात्रियों के आवागमन पर लगाई रोक
उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)जनपद में लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके चलते यमुनोत्री और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह पर बाधित हो रहे हैं बात करें यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं जिसके कारण जिला प्रशासन ने यमुनोत्री धाम आने और जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर रोक लगा दी है जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। जिस कारण वहां पर एक वाहन भी बाल बाल बचा है फिलहाल यमुनोत्री आने जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर रोक लगा दी है और यात्रियों से अपील की जा रही है कि मौसम को देखते हुए यात्री आज यात्रा न करें मौसम ठीक होने पर ही आगे की यात्रा करें।
No comments:
Post a Comment