uttarkashi-जनपद मे फिर बदला मौसम का मिजाज,गंगोत्री धाम में शुरू हुई बर्फबारी
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जनपद में फिर बदला मौसम का मिजाज गंगोत्री धाम सहित जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्र में बारिश हुई शुरू । जिससे गंगोत्री धाम में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।साथ ही चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गई है क्योंकि बर्फ़बारी होने के कारण धाम में अत्यधिक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी दिक्कतें हो रही है मौसम विभाग ने भी जनपद में ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। वही जनपद में चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन लगातार मौसम की बेरुखी से यात्री भी परेशान है। तो खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने दो धामों में आने वाले सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी है।
No comments:
Post a Comment