Uttarkashi-पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई 506 ग्राम अफीम पकड़ी और बड़ी मात्रा में चरस और अफीम की खेती को किया नष्ट - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, May 19, 2023

Uttarkashi-पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई 506 ग्राम अफीम पकड़ी और बड़ी मात्रा में चरस और अफीम की खेती को किया नष्ट

Uttarkashi-पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई 506 ग्राम अफीम पकड़ी और बड़ी मात्रा में चरस और अफीम की खेती को किया नष्ट



उत्तरकाशी ।।(ब्यूरो)जनपद पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है मुख्यमंत्री के विजन 2025 देवभूमि ड्रग्स फ्री अभियान के तहत पुलिस ने सुदूरवर्ती थाना मोरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सटूडी निवासी परलाद सिंह के पास से 506 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया साथ ही थाना मोरी में अभियुक्त के खिलाफ 8/21 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मनेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारी गांव की छानियों के आसपास लगभग 63 नाली भूमि पर उगाई जा रही अवैध (भांग) चरस और 32 नाली भूमि पर उगाई जा रही अवैध अफीम की खेती को बड़ी मात्रा में नष्ट किया साथ ही पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी का कहना है कि अभी छानबीन की जा रही है कि जिस भूमि पर भांग और अफीम की खेती की जा रही है इन भूमियों के स्वामी कौन है राजस्व विभाग से पता चलने के बाद संबंधित भू- स्वामियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। 




No comments:

Post a Comment