उत्तरकाशी और चमोली जनपद के आबकारी अधिकारी हुए निलंबित, अल्मोडा के आबकारी अधिकारी मुख्यालय अटैच
देहरादून। ।(ब्यूरो)आबकारी विभाग की आज की बड़ी खबर , सचिव हरी चंद्र सेमवाल ने उत्तरकाशी के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी और चमोली जिले के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल को निलंबित कर दिया साथ ही अल्मोड़ा जिले के जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल को आबकारी मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में नई आबकारी नीति लागू हुए लम्बा समय हो गया है लेकिन अभी तक कई दुकान उठ नहीं पाई है, जिसके चलते सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है ऐसे में सचिव आबकारी द्वारा यह बड़ी कार्यवाही की गई है। साथ ही निलंबित हुए अधिकारियों ने शासन- प्रशासन को दुकानों के व्यवस्थापन के संबंध में गलत तथ्य और जानकारी प्रेषित की साथ ही दुकानों की व्यवस्थापन को लेकर लगातार लापरवाही बढ़ती जा रही थी जिस कारण आबकारी सचिव ने अधिकारियों को निलंबित किया है।
No comments:
Post a Comment