Big news uttarkashi-गुलदार के हमले से एक महिला की मौत ,ग्रामीणों में वन विभाग खिलाफ आक्रोश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, June 16, 2023

Big news uttarkashi-गुलदार के हमले से एक महिला की मौत ,ग्रामीणों में वन विभाग खिलाफ आक्रोश

Big news uttarkashi-गुलदार के हमले से  एक महिला की मौत ,ग्रामीणों में वन विभाग खिलाफ आक्रोश




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद के चिन्यालीसौड़ प्रखंड के भड़कोट गांव में आज सुबह करीब 9:30 खेतों में घास कटाने जा रही एक महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया गुलदार के हमले से महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो है बताया जा रहा है कि गुलदार ने महिला को घसीट कर झाड़ियों में ले गया।जहां से महिला के शव को रेस्क्यू करने में बड़ी दिक्कतें आ रही है वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस कर्मियों को दी है। मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौजूद है ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। साथ ग्रामीणों में गुलदार की दहशत बनी हुई है इसी क्षेत्र में बीते माह गुलदार के हमले से एक अन्य महिला की मृत्यु हो गई थी। लगातार क्षेत्र के लोगों में गुलदार की दहशत बनी हुई है मृतक महिला का नाम भागीरथी देवी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है।



No comments:

Post a Comment